
बता दें कि बोवेनपल्ली निवासी विशाल 2020 बैच के सिपाही थे और दो साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे। आसिफ नगर थाने के उनके साथियों के मुताबिक वह अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सचेत थे। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। विशाल अपने साप्ताहिक अवकाश पर जिम गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक डॉक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। डॉक्टर संजीव पाल 41 साल के थे। डॉक्टर संजीव जिम में वर्कआउट करते-करते नीचे गिर गए खे। हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई थी। संजीव पाल बाराबंकी के एक अस्पताल में कार्यरत थे। डॉक्टर संजीव पत्नी और दो बेटियों के साथ विकासनगर में रह रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)नही रुक रहा अचानक मौतों का सिलसिला।
हैदराबाद में जिम करने के दौरान 24 साल के पुलिस कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत। #SuddenDeath #heartattack #hydrabad pic.twitter.com/f53xXOMwby — PraDeep yadav (@parthshay) February 24, 2023