हैदराबादः देश में पिछले कुछ दिनों में चलते-फिरते, नाचते-गाते, खेलते हार्ट अटैक से मौतों के कई मामले सामने आए हैं। जो डराने वाले है। इस कड़ी में अब हैदराबाद में एक चौकाने वाले केस सामने आया है। यहां एक जिम में वर्कआउट के दौरान एक कांस्टेबल की संदिग्ध हार्ट अटैक से मौत हो गई। 24 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल यमजाला धर्म विशाल ने गुरुवार शाम मरेदपल्ली स्थित एक जिम में बेहोश होकर दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये दर्दनाक घटना गुरुवार शाम की है।
ये भी पढ़ें..हज 2023 में हुए बड़े बदलाव, यात्रियों को नहीं मिलेगा सिम कार्ड, RTPCR जांच भी होगी जरूरी
CCTV फुटेज में दिखा जा सकता है कि विशाल जिम में पुश-अप लगा रहे थे। पुश-अप के बाद जब वह खड़े हुए तो अचानक गिर गए, हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की मगर जमीन पर गिर गए। हालांकि जिम में मौजूद अन्य लोग उसकी मदद के लिए दौड़े और उनपर पानी भी छिड़का लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक जाहिर तौर पर उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था।
बता दें कि बोवेनपल्ली निवासी विशाल 2020 बैच के सिपाही थे और दो साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे। आसिफ नगर थाने के उनके साथियों के मुताबिक वह अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सचेत थे। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। विशाल अपने साप्ताहिक अवकाश पर जिम गए थे। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक डॉक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। डॉक्टर संजीव पाल 41 साल के थे। डॉक्टर संजीव जिम में वर्कआउट करते-करते नीचे गिर गए खे। हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई थी। संजीव पाल बाराबंकी के एक अस्पताल में कार्यरत थे। डॉक्टर संजीव पत्नी और दो बेटियों के साथ विकासनगर में रह रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)नही रुक रहा अचानक मौतों का सिलसिला।
हैदराबाद में जिम करने के दौरान 24 साल के पुलिस कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत। #SuddenDeath #heartattack #hydrabad pic.twitter.com/f53xXOMwby — PraDeep yadav (@parthshay) February 24, 2023