खेल फीचर्ड

Yuvraj Singh: 41 साल के हुए युवराज सिंह, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

youraj-singh
youraj singh

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, "ईश्वर आपको बहुतायत से आशीर्वाद दे।" बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "402 अंतरराष्ट्रीय मैच, 11778 अंतरराष्ट्रीय रन, 17 शतक, 148 विकेट। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर, आईसीसी टी-20 और एकदिनी विश्व कप विजेता युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

ये भी पढ़ें..मोदी की हत्या जरूरी.., कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का विवादित बयान, FIR के निर्देश

दिग्गजों ने दी बधाई

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे बड़े भाई युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उन सभी मजेदार यादों को जो हमने मैदान पर और बाहर एक साथ साझा किया है, उसके लिए धन्यवाद। भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें और सफलता दे। ढेर सारा प्यार युवी पा। आपका दिन मंगलमय हो!"

युवराज के पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं!" टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा, "आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पा जी। हमेशा ढेर सारा प्यार।" भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ट्वीट किया, "मैदान के अंदर और बाहर एक फाइटर युवराज, आपकी यात्रा बहुतों के लिए प्रेरणा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आपका आने वाला साल शानदार हो।"

पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया, "अंडर-19 विश्व कप विजेता और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, टी-20 विश्वकप विजेता, एकदिनी विश्व कप विजेता और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक, 2 बार आईपीएल विजेता और कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतने वाले युवराज सिंह को जन्मदिन मुबारक हो।”

बता दें कि 2011 में भारत की विश्व कप जीत में युवराज (Yuvraj Singh) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 300 से अधिक रन बनाने वाले और एक ही विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने। उन्होंने 2011 विश्व कप में चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते, 362 रन बनाए और 15 विकेट भी लिए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

उन्होंने 304 एकदिवसीय मैचों में, 36.55 के प्रभावशाली औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 33.9 की औसत और 58.0 की स्ट्राइक रेट से 1900 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। 169 उनका सर्वोच्च स्कोर है। युवराज ने भारत के लिए 58 टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 136.4 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं, नाबाद 77 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

कुछ खास बातें...

युवराज सिंह विश्व कप टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। युवराज सिंह ने 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज भी जीता था। इसके बाद 3 साल बाद, 2011 विश्व कप के दौरान युवराज ने फिर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता, वर्ल्ड कप के दौरान दो बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। वहीं 2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज को मालूम चला कि उन्हें कैंसर हैं। जिसके बाद उन्होंने USA में अपना इलाज करवाया और कैंसर को हराने में कामयाब रहे। कैंसर को मात देने वाले युवराज अब अपना YouWeCan नाम की चैरिटी रन करते हैं, जो कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज में मदद करती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)