प्रदेश हरियाणा क्राइम

आग लगाने का आरोप लगाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में लिए गए 8 लोग

Son beats father to death for money, arrested
murder   धमतरीः ग्राम सरसोपुरी खिलेश्वर यादव 40 वर्षीय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस शेकी गांव के सरपंच पोषण उर्फ ​​रिंकू सेन समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत बिजनपुरी के आश्रित ग्राम सरसोपुरी में कुछ दिनों से किसानों के खलिहान में रखे परातों में कोई आग लगा रहा था। शुक्रवार को बिजनपुरी के सरपंच पोशन उर्फ ​​रिंकू सेन ने आरोपी खिलेश्वर यादव को सुबह 11।30 बजे समझाइश के लिए बुलाया। ग्रामीणों के सामने पूछताछ के दौरान खिलेश्वर ने आगजनी की घटना में हाथ होने से इनकार किया। इस दौरान मारपीट भी हुई। सरपंच को गाली देते हुए खिलेश्वर ने उसके हाथ को दांतों से काट लिया और भाग गया। इसके बाद सरपंच व उसके साथियों ने खिलेश्वर यादव को पकड़कर जमकर पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोश खिलेश्वर को गांव के मंच पर लाकर छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। गंभीर होने के कारण दूसरे अस्पतालों में ले जाया जा रहा था। खिलेश्वर की रास्ते में ही मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि सरपंच रिंकू सेन समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पत्नी का सिर कुचल कर हत्या आरोपी जीवन लाल सेन (50 वर्ष) ने शुक्रवार की रात ग्राम सेमरा (सेनचुवा) में अपनी पत्नी सुलेखा बाई सेन (47 वर्ष) की हत्या कर दी। किसी भारी वस्तु से जोर से वार करने से उसका सिर कुचल गया। एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी जीवन लाल सेन सालों से कोई काम नहीं करता है। था। उनके दो बेटे हैं, लिलेश कुमार सेन, 32 वर्ष विवाहित और दूसरा, लेमन कुमार सेन, 29 वर्ष अविवाहित। दोनों दूसरे गांव में मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें गुस्से में आकर जीवन ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)