फीचर्ड क्राइम

मंदिर से पैसे चुराने के शक में भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर मार डाला

mob-lynching

पोरबंदरः गुजरात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पोरबंदर शहर के बोखिरा इलाके में गुरुवार रात मंदिर से पैसे चुराने के शक में भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर हत्या (mob lynching) कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक के पिता किशोर बाठिया ने बताया कि मेरा 26 वर्षीय बेटा श्याम सड़क पर ठेला लगाता है और अपनी साइकिल पर घूम-घूम कर एसिड और फिनाइल बेचता है।

ये भी पढ़ें..UP: 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, जौनपुर के एसपी बने अजय पाल

बुधवार को वह बोखिरा इलाके की यात्रा कर रहा था, तभी वचरदा दादा मंदिर के ट्रस्टी एभल कच्छा, राजू बोखिरिया, लाखा भोगेशरा और अन्य लोगों ने उसे रोका और पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। उसी शाम पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता पिता ने आगे बताया कि जब वह थाने पहुंचा, तो उसे बताया गया कि किसी ने मंदिर से पैसे चुराए हैं और मंदिर के ट्रस्टियों ने श्याम को यह स्वीकार करने के लिए पीटा कि उसने मंदिर से पैसे चुराए थे, जबकि उसने नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि श्याम की मौत कई चोटों के कारण हुई है। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एचके श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने आरोपियों द्वारा पीड़ित को पीटने के सबूत एकत्र किए हैं। 4 आरोपियों और भीड़ की हत्या में शामिल सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)