प्रदेश छत्तीसगढ़

टिपाखोल डैम में डूबकर युवक की मौत, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के दौरान हुआ हादसा

Two died in two separate accidents
giridih-crime-electrician- killed रायगढ़: टिपाखोल डैम में डूबे युवक का शव रविवार की सुबह गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। शनिवार की देर शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गये जेपीएल तमनार (Jindal Power Limited) के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय बेटा नहाने के दौरान डूब गया, जिसके बाद दोस्तों ने कोतरा रोड पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण शव का बचाव कार्य नहीं हो सका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार (Jindal Power Limited) के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शेखर शर्मा शनिवार की देर शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा था, जो बांध में नहाने के दौरान डूब गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अंधेरा हो चुका था, इसलिए शव को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। हालांकि, रविवार की सुबह पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डैम में डूबे युवक का शव बाहर निकाला। मृतक युवक बेहतर तैराक था, फिर भी वह डैम में डूब गया। फिलहाल कोतरा रोड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा, ऑपरेटर के ऊपर गिरा पत्थर, मौत बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ का रहने वाला युवक ट्रक से रायगढ़ पहुंचा था। वह पिछले चार दिनों से रायगढ़ में था, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद जिंदल पतरापाली (Jindal Power Limited) के दोस्तों ने ही मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। जानकारी के मुताबिक मृतक नशे का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)