प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

स्टेशन पर पति-पत्नी ने युवक को पीटा, दिया धक्का, ट्रेन से कटकर गई जान

Husband and wife beat the young man at the station, pushed him, he died from the train
Youth-dies-after-being-hit-by-a-train-at-Sion-railway-station Sion Railway Station: मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन (Sion Railway Station) पर पति-पत्नी के झगड़े के बाद एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) का कर्मचारी था। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिनेश राठौड़ (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर एक दंपति और दिनेश राठौड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी शीतल माने की सायन स्टेशन (Sion Railway Station) पर उतरने के बाद एमएसआरटीसी कर्मचारी से बहस हो गई। राठौड़ को अपनी पत्नी पर हमला करते देख अविनाश माने ने मामले में हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान, माने ने कथित तौर पर राठौड़ को मुक्का मारा, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठे और पटरियों पर गिर गए, जिससे ट्रेन से कुचलकर उनकी मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने आरोपी अविनाश माने (31) और उसकी पत्नी शीत को हिरासत में ले लिया है. ये भी पढ़ें..Bhilwara: तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत, गहरे पानी में जाने से गई जान

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना Sion Railway Station के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश की एक महिला से टक्कर हो जाती है। जिसके बाद वह महिला उसे छाते से पीटने लगती है। महिला का पति भी पीछे से दिनेश को मुक्का मारता है, जिससे दिनेश का संतुलन बिगड़ जाता है और वह पटरी पर गिर जाता है। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तभी ट्रेन के आ जाने दिनेश की कटकर दर्दनाक मौत हो जाती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)