प्रदेश फीचर्ड हरियाणा

पुलिस कार्रवाई ना होने से आहत युवक टेलीफोन के टावर पर चढ़ा, नीचे छोड़ा ये पत्र

1600x960_1509648-knl-min

भिवानीः गुरुवार को गांव सोहासड़ा निवासी रोहताश नामक युवक ने पुलिस कार्रवाई ना होने से खफा होकर टेलीफोन के टॉवर पर चढ़ गया। प्रशासन द्वारा 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर टीम गठित कर युवक को नीचे उतरने के प्रयास तेज किए तथा करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। युवक रोहताश को नीचे उतारकर प्रशासन प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारू ले जाया गया।

पीड़ित रोहताश ने टावर पर जढ़ने से पहले एक पत्र लिखकर टावर के नीचे छोड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। रोहताश ने इस पत्र के माध्यम से प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए गए थे। टॉवर से नीचे उतारने के बाद जब रोहताश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते दिनों कुछ आरोपी उसे व उसकी गाड़ी को ले गए थे तथा करीबन 100 किलोमीटर दूर ले गए तथा उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया तथा उसकी गाड़ी ले गए। जिसकी शिकायत उन्होंने लोहारू थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि युवक को टॉवर पर चढ़ने की सूचना प्रशासन को मिली थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा टीम गठित कर युवक रोहताश को टॉवर से नीचे उतारने में कामयाब हुई। उन्होंने बताया कि युवक रोहताश का गांव में किसी बात को लेकर झगड़ा था, उस तनाव को लेकर कार्रवाई ना होने से नाराज रोहताश टावर पर चढ़ा था। जब उनसे भ्रष्टाचार के पत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें