मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल पर शेयर की गयी तस्वीरों में सनी ने मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ हाई-वेस्ट स्काई ब्लू पैंट पहनी है।
सनी ने फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा ब्लू होने का समय नहीं। अभिनेत्री वर्तमान में टेलीविजन पर रणविजय सिंह के साथ युवा-आधारित रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ की सह-मेजबानी कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंःफीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, सोना 1,762 रुपये तक लुढ़का, जताई जा रही ये उम्मीदउनके आगामी रोस्टर में मनोवैज्ञानिक थ्रिलर शेरो और थ्रिलर श्रृंखला अनामिका शामिल हैं। सनी की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में भी एक भूमिका है।