प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए योगी सरकार की पहल, सभी जिला अस्पतालों में बनेंगे स्पेशल बूथ

vaccination-1

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पढ़ाई, नौकरी या फिर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने विदेश जाने वालों के लिये बड़ी पहल की है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुगमता के लिये उसने कोविशील्ड की पहली डोज लगवा चुके ऐसे लोगों को जिन्होंने 28 दिन का समय पूरा कर लिया है परन्तु दूसरी डोज अवधि (84 दिन) से पूर्व उन्हें विदेश यात्रा करनी पड़ रही है, उन्हें बड़ी राहत दी है। ऐसे लोगों के विशेष टीकाकरण के संबंध में कोविन पोर्टल में भी आवश्यक संशोधन किये गये हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक विदेश जाने वाले लोग http://selfregistration-cowin-gov.in पर क्लिक कर बुकिंग कर सकते हैं। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने टीके की प्रथम खुराक प्राप्त करते समय पासपोर्ट आईडी नम्बर का उल्लेख नहीं किया है। उन्हें दूसरी खुराक के समय फोटो, आईडी युक्त पहचान पत्र ही दिखाना होगा। दूसरी खुराक ग्रहण करने के बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा लाभार्थी के पासपोर्ट नम्बर का उल्लेख करते हुए कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पढ़ाई, नौकरी और खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिये विदेश जाने वालों के टीकाकरण के लिये सभी जिला अस्पतालों में स्पेशल बूथ बनाए हैं। स्पेशल बूथ पर टीकाकरण कराने में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरे इंतजाम के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीमारी की रोकथाम के लिये किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनकी ओर से टीकाकरण अभियान की समय-समय पर निगरानी और प्रत्येक वर्ग को टीका कवर देने का प्रयास किया जा रहा है। योगी सरकार का अगस्त माह तक 10 करोड़ की आबादी को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य है। इसके लिये फुलप्रूफ प्लान बना लिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव में उपयोगी टीकाकरण को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने वाली योगी सरकार रोज नए-नए प्रयोग कर रही है। इस कड़ी में उसने अब विदेश में पढ़ाई, नौकरी या फिर किसी भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाने वालों को बड़ी राहत देने का काम किया है।

यह भी पढ़ेंःयूपी में 30 सितंबर तक बढ़ी वाहनों के डीएल समेत अन्य दस्तावेजों की वैधता

सरकार इससे पहले प्रदेश में ऑटो चालकों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी, फल-सब्जी विक्रेताओं को टीका कवर देने की शुरुअत कर चुकी है। महिलाओं के लिये स्पेशल पिंक बूथ भी प्रदेश के सभी जिलों में बनाये गये हैं। सीएम योगी की ओर से की गई अपील का जबदरस्त असर हो रहा है और टीकाकरण ने धीरे-धीरे पूरे यूपी में जन अभियान का रूप ले लिया है। योगी सरकार के तेजी से किये जा रहे प्रयासों का असर है कि आज तक कुल 2.42 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है। प्रदेश में शुरू हुए प्रत्येक वर्ग के टीकाकरण अभियान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक जबदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि योगी सरकार में 18 से 44 आयु और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण जारी है। 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये 5000 सेंटर बनाए गये हैं। जबकि 45 की आयु के ऊपर के लोगों के लिये 3000 सेंटर संचालित है। इसके साथ ही 12 साल से कम उम्र के अभिभावकों के लिये 200 बूथ बनाए गये हैं। सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक जनसंख्या को जल्द से जल्द टीकाकरण कराना है।