लखनऊः कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की योगी सरकार ने सुध ली है। रविवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर दी। वहीं, इस पहल के लिए राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने आभार जताया है।
बता दें कि इस कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों तक सूचना पहुंचाते हुए कई पत्रकार महामारी से संक्रमित होकर काल के गाल में समा गए। बहुत से ऐसे पत्रकारों की जान गई है, जिनके बाल-बच्चों व परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में योगी सरकार का यह फैसला बड़ी मानवीय पहल मानी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना कालखंड में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवारों के लिए 10-10 लाख की आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सूचना विभाग ने डाटा जुटा लिया है। इन परिवारों को जल्द ही आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ेंःयूपी की विभिन्न कारागारों में बंद 21 कैदियों ने पैरोल लेने...
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल का जिम्मा भी योगी सरकार ने उठाया है। सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की। बच्चों के अभिभावक को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, युवतियों के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं दी जाएगीं।