उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Ukraine Crisis : यूक्रेन से आने वाले लोगों को अपने खर्च पर घर तक पहुंचाएगी योगी सरकार

Air-India-Ukraine-2

लखनऊः रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंची चुकी है। रोमानिया से भारत का पहला विमान करीब 470 छात्रों को लेकर उड़ान भरने को तैयार है। एयर इंडिया फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रोमानिया और हंगरी के लिए सीधी उड़ानें भेजेगी, जिसमें एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर से करीब 470 छात्रों को वापस लाएगी। एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली शनिवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है। राजधानी के एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वाले छात्रों का स्वागत करने के लिए खुद विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरण भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..Himachal बजट सत्र : हंगामे के बीच सदन में 2229.94 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

योग सरकार ने किया ऐलान

वहीं यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए योगी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद अब उन्हें अपने राज्य तक लाने की व्यवस्था की है। यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। यह जानकारी शनिवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वह यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें। केंद्र सरकार व अन्य समस्त संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के विद्यार्थियों व अन्य व्यक्तियों जो अभी यूक्रेन में हैं, उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास, कीव से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है। राहत आयुक्त एवं सचिव, राजस्व विभाग णवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही, प्रदेश में राज्य कन्ट्रोल रूम (24x7) स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री हेल्पलाइन नं-(0522) 1070, मोबाइल नं-9454441081 तथा ई-मेल आईडी [email protected] है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)