महाराष्ट्र

लोकसभा चुनावः नालासोपारा आएंगी सीएम योगी, उत्तर भारतीयों से करेंगे संवाद

adityanath-will-come-nalasopara-tomorrow

मुंबईः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 मई को नालासोपारा का दौरा करेंगे। वह दोपहर 1:30 बजे नालासोपारा पश्चिम के श्रीप्रस्थ क्षेत्र में स्थित स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे मैदान में महायुति से भाजपा उम्मीदवार हेमंत सावरा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। नालासोपारा में 60 फीसदी उत्तर भारतीय समाज के लोग रहते हैं। माना जा रहा है कि उत्तर भारतीय वोट बैंक को बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा करने के लिए योगी आदित्यनाथ नालासोपारा आ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वसई में चुनावी सभा हुई थी।

60 फीसदी उत्तर भारतीय

भाजपा वसई-विरार जिला अभियान प्रमुख मनोज बारोट ने कहा कि नालासोपारा में होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए इस बैठक में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। यहां आने वाले लोगों को धूप से कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सभा स्थल पर लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ महायुति से शिवसेना (अविभाजित) उम्मीदवार राजेंद्र गावित की चुनावी रैली के लिए नालासोपारा आए थे। इस चुनाव में गावित सफल रहे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर सीट पर 20 मई को मतदान होना है। इस सीट पर महायुति से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत विष्णु सावरा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी (बाविया) ने बोइसर विधायक राजेश पाटिल और महा विकास अघाड़ी ने शिवसेना (उद्धव) उम्मीदवार भारती कामदी को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी का अखिलेश पर तीखा तंज, बोले- समाजवादी शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है...ये बुआ

भरत राजपूत ने 10 दिन में कीं 50 से ज्यादा जनसभाएं

वहीं पालघर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की गर्मी अब चरम पर है। पालघर में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। पीएम मोदी के मिशन 400 को पूरा करने में जुटे पालघर बीजेपी जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने महायुति उम्मीदवार डॉ. हेमंत सावरा की जीत के लिए दस दिनों में 50 से ज्यादा जनसभाएं की हैं। राजपूत का दावा है कि पालघर लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार सावरा करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत रहे हैं। पालघर में कमल खिलाने के लिए राजपूत शहर से लेकर गांव-गांव तक आदिवासियों के बीच पहुंच रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उन्हें हल करने का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताते हुए राजपूत कहते हैं, पीएम मोदी की सरकार ने आम लोगों और देश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब जनता की जिम्मेदारी है कि महायुति प्रत्याशी डॉ. हेमंत सावरा को पालघर से जिताकर दिल्ली भेजें ताकि देश विकास की राह पर दौड़ता रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)