उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

मुसलमानों के लिए फरिश्ता है योगी आदित्यनाथः जमाल सिद्दीकी

Yogi Adityanath is an angel for Muslims - Claims BJP Minority Morcha National President Jamal Siddiqui.

नई दिल्ली: हिंदू, हिंदुत्व, राम मंदिर, धारा 370 और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों की वजह से विरोधी दल हमेशा से भाजपा को मुस्लिम विरोधी दल बता कर निशाना साधते रहे हैं। इसी छवि की वजह से भाजपा कभी यह उम्मीद भी नहीं करती थी कि मुस्लिम समुदाय उन्हें वोट भी कर सकता है। हालांकि, इस बार भाजपा खुल कर मुस्लिम वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है और मुस्लिम समुदाय का समर्थन हासिल करने का दावा भी कर रही है। पार्टी किस तरह से अपने नेताओं की छवि बदलने का प्रयास कर रही है और इस अभियान में उन्हें कितनी कामयाबी मिलने की उम्मीद है। इन तमाम मुद्दों पर आईएएनएस के वरिष्ठ सहायक संपादक संतोष कुमार पाठक ने मुस्लिमों को भाजपा के साथ जोड़ने के मिशन में लगे भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से खास बातचीत की।

ये भी पढ़ें..World Diabetes Day: अनियमित खानपान से कम उम्र के लोगों को भी शिकार बना रहा मधुमेह

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि मुस्लिमों को समझ में आ गया है कि हाजी टोपी पहनने से वोट नहीं मिलेगा। अखिलेश यादव तो मार्केट में कहीं नहीं हैं। मुसलमानों में अब योगी आदित्यनाथ का डर खत्म हो गया है। योगी का भगवा तो चिश्तिया कलर है। जिन योगी आदित्यनाथ को लेकर मुसलमानों को डराया जाता था , उनके कामकाज को देखकर मुसलमानों को भी अब समझ आ गया है कि ये तो हमारे लिए फरिश्ता है, हमारे लिए काम कर रहा है। कोरोना काल में हमारी मदद की, गुंडाराज को खत्म किया , मुसलमानों के जमीन पर कब्जा करने वाले आजम खान जैसे बाहुबली को अंदर किया। इससे मुसलमान खुश है।

इसके अलावा मुख्तार अंसारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता है। मुख्यमंत्री योगी ने बिना किसी भेदभाव के समाज के लिए कष्टदायक लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है। सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा की स्थापना में मुस्लिमों का योगदान रहा है। मुंबई में भाजपा की स्थापना के लिए की गई बैठक की अध्यक्षता अब्दुल करीम छागला ने की थी। भाजपा ने सिकंदर बख्त जैसे नेता दिए हैं।

सपा कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पहले सपा आई, मुस्लिमों को छला, फिर बसपा ने ठगा और फिर क्षेत्रीय दलों ने भी अल्पसंख्यक खासतौर से मुस्लिमों का उपयोग किया। भाजपा से डराते रहे, ताकि मुस्लिम भाजपा की ओर नहीं आ जाएं, लेकिन अब मुस्लिम समझ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को दिया है। यही कारण है कि सोच बदल रही है। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, अल्ताफ हुसैन, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र जैन, आनंद जैन, विनोद जैन, पन्ना कुरैशी, हर्ष जैन, सनी अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)