फीचर्ड पंजाब

Year Ender 2022: इस साल BSF को मिली कई सफलताएं, 22 ड्रोन से साथ करोड़ों की हेरोइन की जब्त

BSF-pakistani-drone
BSF

चंडीगढ़ः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पंजाब फ्रंटियर के जवान लगातार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में लगे हुए हैं। जवानों ने इस वर्ष 22 ड्रोन को पकड़ा है और 316.988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। बीएसएफ के जवान खराब मौसम समेत कई चुनौतियों का सामना करते हुए चौबीसों घंटे सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। इस साल, जवानों ने अत्यधिक सतर्कता बनाए रखी। जिस वजह से बीएसएफ ने विभिन्न घटनाओं में 67 हथियार, 850 राउंड गोला बारूद बरामद किया हैं। इसके अलावा दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..New year 2023: नए साल के जश्न के लिए होटल-क्लब के साथ शहरवासी भी तैयार, होगा धमाल

इन सब के अलावा BSF ने मानवीय का परिचय देते हुए गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले नौ पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा। 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ के इतिहास में पहली बार अमृतसर में रस्मी बीएसएफ स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड में शामिल हुए थे।

बीएसएफ एक सीमा रक्षक बल होने के नाते सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की देखभाल भी करता है। बीएसएफ के द्वारा उनके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें फ्री चिकित्सा शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण, खेल टूनार्मेंट, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि शामिल हैं। इसके अलावा जवान सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की भी कोशिश करते हैं।

जय जवान जय किसान की सच्ची भावना से सीमावर्ती किसानों की मदद करने और उनकी समस्याओं को तत्काल हल करने के लिए संबंधित कंपनी कमांडरों द्वारा नियमित रूप से किसानों के साथ बैठक करते हैं। इस वर्ष, बीएसएफ ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा प्रहरी आईओसीएल मैराथन और बीएसएफ मैराथन 2022 जैसे कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)