प्रदेश क्राइम

पंजाब से पांवटा साहिब दर्शन करने आए युवक की यमुना में डूबकर गई जान

RIVER

नाहन: पांवटा साहिब के यमुना नदी (Yamuna river) में पंजाब के तीन श्रद्धालु नहाते हुए डूब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि एक 23 वर्षीय युवक की यमुना नदी (Yamuna river) में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना से कुछ श्रद्धालु पांवटा साहिब के गुरुद्वारे में माथा टेकने आए हुए थे, जिसके बाद श्रद्धालु यमुना नदी में नहाने चले गए। नहाते हुए तीन युवक डूबने लगे।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने कहा- छत्तीसगढ़ के बराबर वैट कम करे डबल इंजन...

सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व थाना प्रभारी अशोक चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाले गए। पीड़ित की पहचान प्रभजोत सिंह (23) पुत्र जसविंदर सिंह निवासी फतेगंज, लुधियाना, पंजाब को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो युवक को सुरक्षित निकाले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव गृह ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि यमुना नदी में नहाते समय तीन युवक डूब गए, जिसमें से दो युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाले गए। जबकि एक युवक की मौत हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)