खेल

WTC FINAL: कोहली-रहाणे ने संभाला मोर्चा, 3 विकेट गवांकर भारत ने बनाए 164 रन

wtc-final- virat-kohli-shuman-gill
  wtc-final- virat-kohli लंदनः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन की समाप्ति पर भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। फिलहाल विराट कोहली 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 43 रन, शुभमन गिल 18 रन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 280 रनों की जरूरत होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिर लाबुशेन (41) अपनी पारी में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। फिर कैमरून ग्रीन (25) ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी की। जडेजा ने ग्रीन गेंदबाजी कर इस जोड़ी को तोड़ा। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क (41) के बीच सातवें विकेट के लिए 93 रन की शानदार साझेदारी हुई। यह भी पढ़ेंः-महासंपर्क अभियान में बोले संजय निषाद, भाजपा गठबंधन सभी सीटों पर… स्टार्क के आउट होने के एक ओवर बाद पैट कमिंस (5) भी आउट हो गए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 के कुल स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। हालांकि, तब एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट लिए जबकि मो. शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। मो. सिराज को एक विकेट मिला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)