नई दिल्लीः इंग्लैंड में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान आईपीएल 2023 के बाकी मैचों से और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए है। लोकेश राहुल ने खुद को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर यह जानकारी दी। भारतीय टीम के पास भले ही स्टार खिलाड़ियों की फौज है। हो लेकिन इस खिलाड़ी के बाहर होने पर भारत को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकिउसका एक खतरनाक बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से बाहर हो गया है।
केएल राहुल की इंस्टा पर भावुक पोस्ट
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। राहुल के जांघ की सर्जरी होगी। राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखते हुए कहा है कि अभी उनका ध्यान रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा। वह अगले महीने ओवल में भारतीय टीम के साथ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जल्दी ही वह नीली जर्सी में वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें..J&K: राजौरी मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद
आईपीएल से भी हुए बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप व आईपीएल 2023 से बाहर होने पर केएल राहुल ने कहा कि मुश्किल समय में बतौर कप्तान लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ नहीं होने का मुझे दुख है, लेकिन मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. हर मैच में मैं उन्हें चीयर करूंगा और टीम को चीयर करूंगा। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं अपने सभी फैंस, लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेंजमेंट, बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे कठिन समय में ताकत दी है। मैं जल्दी ही मैदान पर वापस आने का वादा करता हूं। पिछले कुछ दिन बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। चोटिल होना कभी भी ठीक नहीं होता है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।
भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन
विदेशी धरती पर केएल राहुल ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन रहा है। ऐसे में उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से केएल राहुल का बाहर होना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उन्होंने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट में 2642 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)