खेल

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त, रहाणे और शार्दुल ने लगाया अर्धशतक

wtc-final-australia-lead-by-173-runs
  लंदनः किंग्स्टन ओवल में चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन लंच के बाद भारत को अपनी पहली पारी में 296 रनों पर समेट दिया गया। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी अहम 48 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) महज 71 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया। 142 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन ने जडेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जडेजा ने 48 रन बनाए। जडेजा के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। पैट कमिंस ने रहाणे को 261 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रहाणे ने 89 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद उमेश यादव (05) को कमिंस ने बोल्ड कर भारत को आठवां झटका दिया। शार्दुल ठाकुर को भी कैमरून ग्रीन ने अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट किया। शार्दुल ने 51 रन बनाए। स्टार्क ने मोहम्मद शमी (13) को 296 के कुल योग पर आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। यह भी पढ़ेंः-चिलचिलाती धूप ने पर्यटकों को किया बेहाल, ऊना में 39 डिग्री के पार हुआ पारा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने 2-2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया। इससे पहले ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शानदार शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। हेड ने 163 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली, जबकि स्मिथ ने 121 रन की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)