WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final ) के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 43 रन, शुभमन गिल 18 रन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 280 रनों की जरूरत होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।
अंतिम दिन टीम इंडिया को 280 रनों की जरुरत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final के चार दिन बीत चुके हैं। मैच के चारों दिन ऑस्ट्रेलिया भारत पर हाबी रहा। लेकिन अंतिम दिन बेहद ही दिलचस्प खेल देखने को मिलेगा। अंतिम दिन एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए 7 विकेट चाहिए थे। तो वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है।
ये भी पढ़ें..French Open 2023: वर्ल्ड नंबर-एक इगा स्विटेक ने तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
चौथे दिन 444 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवा दिए। भारत के पास 7 विकेट हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कोहली ने 44 और रहाणे ने 20 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन पिच भी गेंदबाजों के काम नहीं आ रही थी। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को कराकर आईसीसी ट्रॉफी अपने घर ला सकती है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
इससे पहले टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जबकि भारत की पहली पारी में 296 रन पर ही सिमट गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 270 रन घोषित कर दी थी। इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया ने चौथे दिन जीत के लिए 280 रनों की ज़रूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)