WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया मुश्किल में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।
फिलहाल टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। जिसे टालने के लिए भारतीट टीम को 269 रन तो बनाने ही होंगे। अब सारा दारोमदार अजिंक्य रहाणे और केएस भरत की जोड़ी पर है। क्योंकि इनके बाद इंडिया के टेलेंडर के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। रहाणे फिलहाल 29 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भरत 5 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।
ये भी पढ़ें..ICC Test Rankings: Ashes सीरीज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की टॉप-10 में वापसी, जडेजा की बादशाहत बरकरार
WTC Final 2023- भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल
ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा मात्र 15 रन ही बना सके और 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर तीसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 20 रन जोड़े ही थे लेकिन ये जोड़ी भी टूट गई। पुजारा 14 रन बनाकर कैमरून ग्रीन शिकार हो गए। खस्ताहाल भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली 71 रन के स्कोर पर 14 रन बनाकर चलते बने।
रहाणे जडेजा संभाली पारी
हालांकि, पांचवें विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी में जडेजा ने मोर्चा संभाला और 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। जडेजा को नाथन लियान ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बैकफुट पर ला दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे 29 और विकेटकीपर बल्लेबाज एस भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सभी पांच गेंदबाजों स्टार्क, कमिंस, बोलैंड, ग्रीन और नाथन लियान ने एक-एक सफलता हासिल की है।
इससे पहले WTC Final में ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 469 रन बनाए। हेड ने 163 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली, जबकि स्मिथ ने 121 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। जबकि मो. शमी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। जडेजा को एक सफलता मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)