खेल फीचर्ड

WTC Final 2023: ICC ने खोला खजाना, जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल

wtc-2023-points-table
wtc-final-2023 नई दिल्लीः ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (wtc-final-2023) की विजेता और उपविजेता टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने सात से 11 जून इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले शुक्रवार को आईसीसी ने चैंपियनशिप की प्राइज मनी की घोषणा कर दी। इस टूर्नामेंट की चैंपियन और रनर अप दोनों को इतने करोड़ रुपये मिलेंगे की टीमें मालामाल हो जाएंगी। इसके अलावा हर स्थान पर मौजूद टीमों को कुछ ना कुछ इनाम दिया जाएगा।

विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईसीसी द्वारा की घोषणा के मुताबिक विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.4 करोड़ रुपये) है, जो 9 टीमों के बीच बंटेगी। पिछली बार से इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 2021 में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने विजेता राशि अपने नाम की थी। ये भी पढ़ें..Virat Kohli: कोहली के नाम हुई एक और विराट उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने  इन टीमों को भी मिलेंगा इनाम आईसीसी की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक तीसरे स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 3.5 करोड़ रुपये जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है, जिसके खाते में कुल 1.6 करोड़ रुपये जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को क्रम से 82-82 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (wtc-final-2023) का खिताब जीतने वाली टीम को एक गदा भी दिया जाएगा। जिसका हाल ही में रिकी पोंटिंग ने अनावरण भी किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)