नई दिल्लीः भारत के क्रिकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पत्रकार विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को कहा कि वह आहत हैं, लेकिन उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, जिसने उन्हें पिछले हफ्ते धमकी भरे मैसेज किए थे। सीनियर विकेटकीपर ने एक व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने वाले साहा ने कहा कि इंसानियत के नाते फिलहाल पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें..बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा के साथ बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगी सुहाना, इस फिल्म में दिखेगी यह जोड़ी
शाह ने बताई परदे के पीछे की कहानी
साहा ने लिखा, "मैं आहत हूं। मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की बदमाशी से गुजरे। मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं करूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि मैं किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं। इसलिए इंसानियत के नाते उसके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, मैं पीछे नहीं हटूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समर्थन दिया है और मदद करने की इच्छा को बढ़ाया है। मेरा उन सबको आभार।" घटना के बाद वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सहित क्रिकेट जगत साहा के समर्थन में उतर आया था। इससे पहले दिन में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया और संस्था ने पत्रकार द्वारा साहा को भेजे गए धमकी भरे मैसेजो की निंदा की। इस बीच टीम इंडिया ने एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करने का फैसला किया है और इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में साहा की अनदेखी की गई थी। फिलहाल केएस भारत को श्रीलंका सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
द्रविड़-गांगुली को लेकर कही ये बात
साहा ने कहा, 'राहुल द्रविड़ ने मुझे सीधे तौर पर संन्यास पर विचार करने के लिए नहीं कहा, लेकिन कहा कि टीम को युवा खिलाड़ियों का इंतजार है। मैंने उनके साथ उस कमरे में बात की जहां उन्होंने कहा कि मैं दूसरे स्थान पर हूं और मैं कुछ और भी विचार कर सकता हूं। मैं फिलहाल संन्यास लेने पर विचार नहीं कर रहा हूं। मैं घरेलू क्रिकेट में आईपीएल और अन्य मैच खेलने जा रहा हूं।' साहा ने कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने से मैं स्तब्ध और आहत हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)