नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों (Wrestlers Protest) का प्रदर्शन जारी है। बुधवार 3 मई को जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप के साथ सियासत शुरू हो गई है। जबकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में उन पर बल प्रयोग नहीं किया। इस बीच पहलवानों ने सरकार को अपने पुरस्कारों और पदक को वापस करने की धमकी दी है, जिसमें पद्म श्री भी शामिल है।
मीडिया से बात करते हुए पहलवानों (Wrestlers Protest) ने गुरुवार को कहा कि कुश्ती महासंघ के अपदस्थ अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ उनके प्रदर्शन बंद करने के लिए दिल्ली पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते वो अब अपने पदक और सम्मान लौटा देंगे।
ये भी पढ़ें..ट्रैफिक नियमों के पालन में रांचीवासी लापरवाह, 6 महीने में कटा हजारों का चालान
सम्मान लौटाने की पेशकश करते हुए बजरंग पुनिया ने कहा, ''जब उन्होंने (पुलिसकर्मियों ने) हमें पीटा और गालियां दीं, तो क्या उन्होंने नहीं देखा कि पहलवान भी पद्मश्री पुरस्कार विजेता हैं?'' अगर पहलवानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, तो हम पदकों का क्या करेंगे? मैं ही नहीं साक्षी भी यहां बैठी थी। हम अपने सभी पदक और पुरस्कार लौटाएंगे और सामान्य जीवन जीएंगे ।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर कार्यवाही पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा था कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और सात शिकायतकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि नाबालिग समेत सभी पांच शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अदालत के फैसले के बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी तक विरोध करते रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
खेल
फीचर्ड
दिल्ली