देश फीचर्ड दिल्ली

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से पुलिस ने उखाड़े पहलवानों के तंबू, हिरासत में लिए गए कई पहलवान

wrestlers-protest-delhi
wrestlers-protest-JantarMantar नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (wrestlers protest) कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत ले लिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी उखाड़े दिए है। ये पहलवान नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे थे। करीब एक महीने से धरने पर बैठने पहलवानों ने शनिवार को ऐलान किया कि नई संसद के सामने एक महिला महापंचायत किया जाएगा। इसी को लेकर पहलवान आगे बढ़ रह थे इस दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। पहलवानों ने पुलिस बैरिकेड को पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पहलवान केरल हाउस के पास धरने पर बैठ गए। संसद यहां से कुछ ही दूरी पर है। इससे पहले पहलवान दो बेरिकेड्स तोड़ कर यहां तक पहुंचे है। वहीं पुलिस बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को अलग स्थान पर ले जा रही है। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का भारी हंगामा, बोले-हमें गोली मार दो पर…… पुलिस पहलवानों को अलग अलग थानों में लेकर चली गई है। इसके अलावा हिसार, सोनीपत,अंबाला, जींद, पानीपत, रोहतक, खाप में प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहवानों के तंबू तक उखाड़ दिए है।

आज ही किया गया नए संसद भवन का उद्घाटन

बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध (wrestlers protest) में पहलवानों ने आज रविवार को दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया है। दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने की ऐलान किया उसी दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया है। ऐसे में देश भर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है और महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)