देश फीचर्ड दिल्ली

पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का समर्थन, जंतर-मंतर पर आज लगेगा किसान नेताओं का जमघट, पुलिस मुस्तैद

khap-panchayat
khap-panchayat नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतें आ गई हैं। इन खापों के आज जतंर-मंतर पर सर्व खाफ महापंचायत करने के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया है। दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर शनिवार से निगरानी बढ़ा दी है। जंतर-मंतर में आहूत महापंचायत में सभी खाप अध्यक्षों और प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के खाप नेताओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने इसके मद्देनजर सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरत रहे हैं। मध्य जिले और जंतर-मंतर की ओर आने वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ये भी पढ़ें..Bada Mangal 2023: कब है ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार, जानें तिथियां और इसका इतिहास दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग करने और संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। टिकरी बॉर्डर के अलावा कालिंदी कुंज, आया नगर, डीएनडी और सिंघू बॉर्डर पर भी पुलिस चौकसी बरत रही है। wrestlers-bajrang--sakshi-protest

मांग पूरी होने तक पहलवानों के साथ किसान

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की थी और उन्हें पड़ोसी राज्यों में शक्तिशाली खाप पंचायतों के बीच उनके आंदोलन को समर्थन के बारे में जानकारी दी। राकेश टिकैत ने कहा‘हमारे पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मेडल लाते हैं। जिससे देश को नाम रोशन होता है। भाजपा सरकार ने उनकी जायज मांगों को अनसुना कर दिया है। ये पहलवान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हम सब इनके साथ हैं।’ वहीं सर्व खाप के महासचिव ने कहा कि करीब एक दर्जन खाप पंचायतों ने पहलवानों के विरोध में शामिल होने का फैसला किया था। साथ ही जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वे उनके साथ रहने को भी अश्वासन दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)