खेल फीचर्ड दिल्ली

Wrestler Protest: पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी में दिल्ली पुलिस

wrestlers-protest-JantarMantar
Wrestlers Protest, JantarMantar, नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस जंतर मंतर पर प्रदर्शन (Wrestler Protest) कर रही पहलवानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है। सूत्रों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया, 'पुलिस ने विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और संगीता फोगट पर आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 352, 353 के तहत मामला दर्ज किया है।'इसके अलावा 186 (लोक सेवक को ड्यूटी से रोकना) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले रविवार को ओलंपियन पहलवानों ने नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास किया तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें शहर के तीन अलग-अलग थानों में ले जाया गया, ताकि तीनों के बीच कोई संपर्क न हो सके। मीडिया से बात करते हुए साक्षी मलिक ने खुलासा किया कि उन्हें उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के थाने ले जाया गया और उनकी मेडिकल जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: महिला किसान यूनियन ने की ओलंपियन पहलवानों के साथ हुई मारपीट की निंदा साक्षी ने कहा, " मैं बुराड़ी में थी और अन्य पहलवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि सभी ठीक होंगे। हम यहां से फिर जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन के लिए जाएंगे और न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी ऐसे ही जारी रहेगी।" बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध (wrestlers protest) में पहलवानों ने आज रविवार को दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया है। दरअसल जिस दिन पहलवानों ने महिला महापंचायत आयोजित करने की ऐलान किया उसी दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया है। ऐसे में देश भर से सांसद और गणमान्य व्यक्ति संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है और महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है। फिर पहलवानों ने नए संसद भवन की ओर कुच किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)