नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और ओलंपियन पहलवानों का विवाद फिर तूल पकड़ता लगा है। देश के नामी पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट एक बार कई पहलवानों के साथ एक बार फिर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ओलंपियन पहलवानों ने रविवार को सोनीपत से दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे हैं और एक बार फिर धरना-प्रदर्शन (wrestlers-protest) शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें..Ayodhya: साधुशाही परंपरा के साथ फलाहारी बाबा को सरयू में दी गयी जल समाधि
धरने पर बैठे एक प्रदर्शनकारी (wrestlers protest) पहलवान ने बताया कि एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने मारपीट की है। सभी पहलवानों ने संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए पहलवानों ने कहा, "हमें कई इलाकों से धमकियां मिल रही हैं। दो महीने इंतजार के बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमें बाहर निकाल दिया। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम धरने पर बैठे हैं।" हमारा विरोध।" फिर से शुरू करेंगे और हमारी मांगे माने जाने तक जनता मंतर पर धरने पर रहेंगे।"
गौरतलब है कि महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति पहलवानों द्वारा इस वर्ष के शुरू में डब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए। निगरानी समिति अभी भी मानसिक और यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहे हैं। समिति महासंघ के रोजाना कामकाज को भी देख रही है क्योंकि खेल मंत्रालय ने बृजभूषण से हस्तक्षेप करने से रोक दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
खेल
फीचर्ड
दिल्ली