DC vs RCB WPL 2024 Final, नई दिल्लीः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) 2024 का खिताब जीत लिया। दिल्ली की टीम खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बना सकी, जवाब में आरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाकर महिला प्रीमियर लीग के दूसरी सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।
खासकर शेफाली ने आक्रामक रुख अपनाया और बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। दोनों ने मिलकर 4।5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, जिसमें शेफाली के 17 गेंदों पर 36 रन थे। दिल्ली ने पावरप्ले में 61 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। शेफाली के नाम 3 चौके और 2 छक्के रहे।
इस जोड़ी को आठवें ओवर में सोफी मोलिनक्स ने तोड़ा। उन्होंने 64 के कुल स्कोर पर शैफाली वर्मा को जॉर्जिया वेयरहैम के हाथों कैच कराया। शैफाली ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद मोलिनक्स ने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। अगली ही गेंद पर मोलिनक्स ने एलिस कैप्सी को बोल्ड कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1769411586450710867
11वें ओवर में 74 के कुल स्कोर पर श्रेयंका ने कप्तान मैग लैनिंग को चलता कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। लैनिंग ने 23 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद 14वें ओवर में आशा शोभना ने दिल्ली को दो झटके दिए। उन्होंने 80 के स्कोर पर पहले मारिजने कप्प (08) और फिर जेस जोनासेन (03) को आउट कर आरसीबी को दो सफलताएं दिलाईं। अगले ही ओवर में 87 के कुल स्कोर पर श्रेयांका ने मिन्नू मणि को चलता कर दिल्ली को सातवीं सफलता दिलाई।
स्मृति मंधाना ने दिलाई अच्छी शुरुआत
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 8 ओवर में 49 रन जोड़े। हालांकि शिखा पांडे ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर सोफी डिवाइन को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। डिवाइन ने 27 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद मंधाना और एलिस पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। 15वें ओवर में 82 के कुल स्कोर पर मिन्नू मणि ने कप्तान मंधाना को चलता किया। मंधाना ने 39 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।एलिसे पेरी-ऋचा ने दिलाया दिलाया आरसीबी को खिताब
इसके बाद एलिसे पेरी और ऋचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 33 रनों की नाबाद साझेदारी की और आरसीबी को WPL 2024 का खिताब दिला दिया। एलिसे पेरी 37 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन और ऋचा घोष 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटी। ये भी पढ़ें..RCB के लिए खुशखबरी ! IPL से पहले भारत लौटे Virat Kohli, जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस113 रन पर सिमटी दिल्ली
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 113 रन पर सिमट गई। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने दिल्ली को तेज शुरुआत दी।