खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

WPL 2023 FINAL: मुंबई-दिल्ली के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, हरमनप्रीत या लैनिंग कौन मारेगा बाजी?

wpl-2023-mi-vs-dc
wpl-2023-final-mi-vs-dc मुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज यानी रविवार को WPL 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग के पास हैं। खराब फॉर्म के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। टीम इंडिया की कप्तान हरमन ने टूर्नामेंट के शुरू में 3 अर्धशतक लगाए थे, लेकिन वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में नाकाम रही। ये भी पढ़ें..ISRO की अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान, 36 सैटेलाइट के साथ भारत का सबसे भारी रॉकेट LMV3 किया लॉन्च यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में केवल 14 रन बनाए पाई थी। इस मैच में नैट साइवर ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेल मुंबई को फाइनल में पहुंचाया। मुंबई को फाइनल में यदि बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो हरमनप्रीत हो अच्छी पारी खेलनी होगी जबकि नेट साइवर ब्रंट को भी अहम योगदान देना होगा। दूसरी ओर दिल्ली के पास मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा जैसी धाकड़ खिलाड़ी है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की झमता रखती है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान कैप भी जबरदस्त फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज और दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग मुंबई की कप्तान की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में शीर्ष से हटाया था। दिल्ली ओर से बल्लेबाजी में अभी तक लैनिंग और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। दोनों टीमों में से किसी को भी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है। wpl-2023-final-mi-vs-dc लीग चरण की बात करें तो मुंबई और दिल्ली के बीच दो मैच हुए थे, जिसमें एक में दिल्ली तो दूसरे में मुंबई ने जीत दर्ज की थी। दिल्ली ने जहां 8 में से 6 मैच जीते हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 में से 6 मैचों जीत दर्ज की, हालांकि नेट रन रेट में पीछे होने के कारण से वह दूसरे स्थान पर खिसक गई थी। जबकि दिल्ली बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप पर रही।

मुंबई के पास शानदार गेंदबाजी अटैक

मुंबई की बात करें तो साइवर ब्रंट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। साइवर ने अभी तक टूर्नामेंट में 272 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी झटके हैं। मुंबई के पास हेली मैथ्यूज के रूप में एक और शानदार ऑलराउंडर है जिन्होंने अभी तक 258 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में यास्तिका भाटिया ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं। जहां तक ​​मुंबई की गेंदबाजी की बात है तो सायका इशाक ने 15 विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की है। इसके अलावा उनके पास इसाबेल वोंग (13 विकेट) और अमेलिया केर (12) जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं। wpl-2023-final-mi-vs-dc

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी है बेहद मजबूत

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनके पास मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा जैसी धाकड़ ओपनिंग जोड़ी है, जो मैच का रुख बदलने की झमता रखती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। इतना ही नहीं दिल्ली के पास मैरिजाने कैप जैसी शानदार ऑलराउंडर है, जो बेहतरीन लय में है। दोनों ही टीमों की ऐसे हो सकती है प्लेइंग इलेवन मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट-सेवियर-ब्रंट, अमेलिया केर,पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, हुमैरा काजी,अमनजोत कौर, सायका इशाक और जिंतिमनी कलिता। दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, शिखा पांडे,पूनम यादव, राधा यादव और अरूधंती रेड्डी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)