खेल

World Cup 2023: भारतीय टीम में R Ashwin की एंट्री, चोटिल Axar Patel की जगह किया गया शामिल

ashwin
ashwin World Cup 2023: दिल्लीः भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया है। एकमात्र बदलाव यह है कि चोटिल अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, हाल ही में हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि उनकी चोट मामूली है और वह वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट को उस वक्त झटका लगा जब आखिरी वक्त पर फिजियो टीम ने अक्षर की रिकवरी में ज्यादा वक्त लगने की बात कही। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच चर्चा के बाद आर अश्विन के नाम पर मुहर लगी। फिलहाल अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया अपने दो अभ्यास मैचों में से पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जहां हमारे नेताओं के दौरे होते हैं वहीं... One Day World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)