खेल फीचर्ड

WWC 2022: एलिसा हीली ने रचा इतिहास, फाइनल में खेली 170 रन की ताबड़तोड़ पारी

Alyssa-Healy-aus-1

क्राइस्टचर्चः ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड को 71 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड 7वीं बार चैंपियन बनी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन बनाए। विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम 285 रन पर ही सिमट गई। ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रिकॉर्ड 170 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढ़ें..पानी बचाने का जुनून ऐसा कि अकेले ही खोद डाला तालाब, अब लोगों के लिए बना मिशाल

170 रन की पारी में जड़े 26 चौके

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार को हेगले ओवल में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रनों की शानदार पारी से दो नए रिकॉर्ड स्थापित किए। हीली ने 138 गेंदों में 26 चौकों के साथ 170 रन बनाए। 170 के स्कोर के साथ हीली ने महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज करेन रोल्टन के पास था, जब उन्होंने 2005 के सीजन के फाइनल में भारत के खिलाफ 107 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली हीली के नाम अब महिला वनडे विश्व कप के एक सीजन में 509 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं, राचेल हेन्स ने 68 रन बनाए, जिन्होंने 2022 महिला विश्व कप में 497 रनों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर ला दिया है। हीली और हेन्स ने 1997 विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान डेबी हॉकली के 456 रनों को पीछे छोड़ दिया। हीली (Alyssa Healy) महिला एकदिवसीय विश्व कप के एकल सीजन में 170 रन बनाकर 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं हैं। हेगले ओवल में हीली की उनके पति, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी तारिफ की, जो फाइनल मैच में वहां मौजूद थे, जब हीली ने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने हीली का तालियों के साथ अभिनंदन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)