खेल

WWC 2022 : बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच रद्द, रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग

wwc2022-sa-wi-1

वेलिंगटनः दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंगटन में आज खेला जा रहा आईसीसी महिला विश्व कप का 23वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के बिना किसी परिणाम के समाप्त होने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए तीसरे और चौथे स्थान की जंग भी रोचक हो गई है। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रोचक जंग है।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG-PNG की कीमतों में लगी आग, जानिए नए रेट

भारत को सेमीफाइल में पहुंचने के लिए जीतना होगा मैच

यदि भारत और इंग्लैंड अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करते हैं तो दोनों टीमें सेमीफाइनल में होंगी। यदि भारत हार जाता है और इंग्लैंड जीतता है तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सेमीफाइनल में होंगी और यदि भारत और इंग्लैंड दोनों अपने आखिरी मैच हारते हैं, वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में होगी और भारत व इंग्लैंड के बीच नेट रन रेट देखा जाएगा। वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका मैच की बात करें तो इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कैरेबियाई टीम ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 22 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया।

हालांकि मिगनन डू प्रीज (38) और मारिजाने केप (5) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और पांचवे विकेट के लिए 39 रनों की अटूट साझेदारी की। लेकिन इसके बाद खराब मौसम की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम एक अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वह विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)