खेल फीचर्ड

Womens Hockey World Cup: भारत ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से रौंदा

Womens-Hockey-World-Cup-2022-India-beat-Canada-min

टेरासाः भारतीय महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराकर एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप (Womens Hockey World Cup) में अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमें तय समय तक 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय टीम ने 3-2 से बाजी मारी। अब टीम इंडिया को 9वें से 12वें स्थान के लिए बुधवार को जापान से मुकाबला करना होगा।

ये भी पढ़ें..ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर की जमानत अर्जी पर आज आ सकता है ‘सुप्रीम’ फैसला

भारत और कनाडा के बीच खेला गया यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच के अधिकांश समय भारतीय टीम हावी रही लेकिन बढ़त पहले कनाडा ने ले ली। शूटआउट में भी एक समय कनाडा ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। कनाडा की गोलकीपर हैरिस ने भारत के दो शॉट लगातार रोकर सनसनी फैला दी थी। लेकिन इसके बाद पहले भारत ने 2-2 की बराबरी की और बाद में कप्तान सविता पूनिया के शानदार डिफेंड की मदद से 3-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11 वें मिनट और भारत के लिए सलीमा टेटे ने 58वें मिनट में गोल किया। सविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटआउट में कुल छह गोल बचाए, जबकि नवनीत कौर, सोनिका और नेहा ने शूटआउट में भारत के लिए गोल किया।

https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1546607833810374657?s=20&t=790jVWoI-9L9rmwD3mQSKw

मैच की आक्रामक शुरुआत में भारतीय महिला टीम ने अधिकांश गेंद पर कब्जा बनाये रखा। दूसरी ओर कनाडा को मैच में जमने में थोड़ा समय लगा। कनाडा ने 10वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन वे इसे गोल में परिवर्तित नहीं कर सके। हालांकि अगले ही मिनट में मैडलिन सेको ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक कनाडा की टीम 1-0 से आगे रही। मैच खत्म होने के 2 मिनट पहले सलीमा टेटे ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी और मैच पेनल्टी शूट आउट में चला गया, जहां भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम 13 जुलाई को अपने अगले मुकाबले में जापान का सामना करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)