प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

NSG-CRPF की तर्ज पर बने यूपी एटीएस के स्पॉट में महिलाओं की एंट्री

ATs-min

लखनऊः राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते (यूपी एटीएस) ने भी अपनी तरह का पहला महिला दस्ता बनाया है, जिसे स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) कहा जाता है। प्रदेश की विस्तृत सीमा एवं आतंकवाद व नक्सलवाद की गम्भीर समस्या के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में आतंकवाद निरोधक दस्ता के अन्तर्गत स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) का गठन किया गया है। स्पॉट टीमों को विशेष प्रशिक्षण, हथियार तथा अति आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गया है। वर्तमान में स्पॉट की 5 टीमें हैं जो सामरिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित है।

ये भी पढ़ें..मेघ नहीं हो रहे मेहरबान, उमस भरी गर्मी कर रही लोगों...

स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) में महिलाओं की एंट्री
विशेष इकाई को आतंकवादी हमलों जैसे अपहरण विरोधी और उग्रवाद विरोधी अभियानों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। महिला स्पॉट, जिसमें 36 सदस्य हैं, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कमांडो का एक बैच है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन कर रही है ताकि एक एलीट महिला कमांडो फोर्स को खड़ा किया जा सके। “एक सर्व-महिला विंग बनाने का विचार कार्यस्थल में महिलाओं के बढ़ते प्रतिनिधित्व और संवेदनशील स्थानों पर उनकी तैनाती पर आधारित था। इसलिए, बचाव अभियान चलाना और कार्य स्थल में किसी महिला से निपटना आसान हो जाता है” कुमार ने कहा। कुमार ने यह भी कहा कि सभी प्रकार के उपकरणों और हथियारों को संभालने के लिए स्पॉट महिला कमांडो को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उन्होंने अपना क्राव मागा प्रशिक्षण, एक इजरायली निहत्थे युद्ध तकनीक, साथ ही कोरियाई कोचों और मार्शल आर्ट द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। वे एनएसजी, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं। हमारे आतंकवाद विरोधी बलों को नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, नवीनतम हथियार और विदेशी प्रशिक्षण के लिए विश्लेषणात्मक उपकरणों से लैस करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। हाल ही में, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एटीएस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ भी प्रशिक्षण लेना चाहिए और हम यूएस काॅप्स, स्कॉटलैंड यार्ड और इजरायल की आतंकवाद विरोधी इकाइयों के साथ नियमित प्रशिक्षण मॉड्यूल के लिए प्रस्ताव बना रहे हैं। राज्य में पहली बार तीन महिला बटालियन बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…