फीचर्ड दिल्ली

12 साल के बच्चे से हुए दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस

swatimaliwal

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 12 साल के लड़के के साथ गैंगरेप के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई और एफआईआर की कॉपी व मामले में गिरफ्तार अपराधियों का ब्योरा मांगा है।

इसके साथ आयोग ने पुलिस से यह भी बताने को कहा है कि 3 लोग अब भी क्यों फरार हैं। आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, "यह बहुत ही भयावह घटना है। लड़के के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया और उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और आईसीयू में है। हमारी टीम लगातार परिवार के साथ मौजूद है और उनकी मदद कर रही है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"

ये भी पढ़ें-CM Khattar ने हरियाणा में गुरूद्वारा पैनल बनाने के लिए एससी...

दरअसल लड़के की मां ने आयोग में शिकायत दर्ज करवाई जिन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ बेरहमी से यौन हिंसा की गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बच्चे के साथ 18 सितंबर को 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जिन्होंने उसके निजी अंगों में एक रॉड भी डाली।

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने उसे ईंटों और रॉड से बेरहमी से पीटा भी। बच्चे ने 22 सितंबर को अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया। माता-पिता ने तुरंत मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। लड़के को फिलहाल बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयोग परिवार की सहायता कर रहा है और मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें...