खजुराहो: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। एमपी के खजुराहो में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने महिला बिल, महंगाई, झूठे वादे और आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए डबल इंजन सरकार पर हमला बोला।
गरीब माताओं-बहनों को मिले 6000 रुपये
अखिलेश ने कहा कि मध्य प्रदेश में इतने साल बाद और दिल्ली (केंद्र में बीजेपी) की सरकार होने के बावजूद हमारी माताएं-बहनें सबसे ज्यादा मुसीबत में हैं। भाजपा के लोग जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया है। लेकिन सच तो ये है कि ये कब लागू होगा ये कौन जानता है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग यह साबित करें कि मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची में कम से कम 33 फीसदी महिलाएं होनी चाहिए, नहीं तो इसका मतलब ये है कि ये बिल सिर्फ माताओं-बहनों को धोखा देने के लिए लाया गया है। यदि समाजवादी पार्टी को 20 प्रतिशत महिलाओं को मैदान में उतारना पड़े तो वह मैदान में उतरेगी। सपा की मांग है कि घोषणापत्र में इसे शामिल करें। इसके आलावा यह भी कि गरीब माताओं-बहनों को 6000 रुपये मिले।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है, अगर यह सबसे बड़ा प्लांट है तो क्यों गरीबों को बिजली नहीं मिल रही है? मैं जानता हूं कि उत्तर प्रदेश में वे किसानों को दाम नहीं दे सके और यहां भी वे आय दोगुनी नहीं कर सके।
पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी सपा- अखिलेश
उन्होंने आगे कहा कि आज हर वर्ग के लोग दुखी हैं। मध्य प्रदेश में परिवर्तन होना तय है। समाजवादी पार्टी के लोग भारत (INDIA) गठबंधन के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ेगी और अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ सपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। इस दौरान आदिवासी सपा नेता व्यास जी गौड़, एमपी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय विधानसभा चुनावी दौरे पर पहुंचे हैं। पहले दिन उन्होंने रीवा के सिरमौर में चुनावी रैली को संबोधित किया। गुरुवार को खजुराहो में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और मप्र चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)