ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करवा चौथ (4 नवम्बर) के दिन गंगा नदी में डूबीं विवाहित महिला बॉबी देवी के परिजनों से मिलने शुक्रवार को उनके घर पहुंचे। अग्रवाल ने परिजनों का हालचाल जाना और सांत्वना दी। बॉबी शांति नगर की रहने वाली हैं।
पीड़ित परिवार और महिला के पति बिट्टू कुमार ने प्रेमचंद अग्रवाल से बॉबी को ढूंढने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कोतवाल को गंभीरता से सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए। बॉबी करवा चौथ के दिन गंगा में पूजा करने गई थीं। गंगा तट पर अचानक फिसल जाने से वह बह गई थीं। इसके अलावा अग्रवाल ने बनखंडी स्थित प्रदीप पाल के घर पहुंच कर भी शोक संवेदना प्रकट की । प्रदीप पाल का विगत दिनों रेलवे स्टेशन पर एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-छठ और दिवाली जेल में ही मनाएंगे लालू , 27 को होगी जमानत याचिका पर सुनवाईबता दें, कहते हैं कि हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत सुहागन स्त्रियां अपने पति के हित के लिए रखती हैं। इस दिन व्रत रखकर करवा चौथ की विशेष कथा का पाठ किया जाता है। अधिकतर परिवारों में सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति की उम्र बढ़ती है। व्रत के नियम काफी ज्यादा कठिन हैं और महिलाओं को पूरे दिन भूखा-प्यासा रहकर ये व्रत रखना पड़ता है। इस साल 4 नंबवर को करवा चौथ मनाया गया।