उत्तर प्रदेश क्राइम

यूपीः चोरों के निशाने पर पुलिसकर्मी, चौकी में घुसकर की लूटपाट, सोती रही पुलिस

Bareilly-thana

बरेलीः उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं, अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं हैं। शातिर अपराधी सरकारी दावों की पोल खोलते हुए पुलिसकर्मियों को ही अपना निशाना बना रहे हैं। कानपुर में जीएसटी अधिकारियों की हिरासत से ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अब बरेली में शातिर चोरों ने पुलिस चौकी को ही अपना निशाना बना डाला। चोरों ने पुलिस चौकी में दिन दहाड़े हाथ साफ कर दिया। चोरों ने थाने के अंदर बने महिला सिपाही के कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे जेवर और नकदी ले उड़े। जबकि पुलिस सोती रही। पीडित महिला कांस्टेबल एसपी देहात के ऑफिस में तैनात है। वह भाई को राखी बंधने अपने घर गई थी।

ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर

भाई को राखी बांधने गई थी महिला कांस्टेबल

बता दें कि घटना बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है। यहां महिला कांस्टेबल प्रीति राठौर प्रेमनगर थाने के कुहाड़ापीर चौकी में बने सरकारी आवास में रहती हैं। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन वाले दिन 22 अगस्त को वह एसपी ऑफिस गई थीं। वहीं से वो अपने भाई को राखी बांधने सुभाषनगर चली गईं। जब वह शाम को जब वह अपने आवास लौटीं तो कमरे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी और उसमें रखा कीमती सामान व नकदी गायब थी।

नगदी व गहनों पर किया हाथ साफ

इस मामले को लेकर कांस्टेबल प्रीति ने प्रेम नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार चोर अलमारी से दो सोने की चेन, सोने का कड़ा, चांदी की पायल और आठ हजार की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत यूपी 112 को भी सूचना दी थी। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच कर रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा तो बेईमानी होगी ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)