मीरजापुरः लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की उम्रदराज महिला अपने बालिग पुत्र और पुत्री के साथ शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंची और जमीन पर पति के स्थान पर अपने प्रेमी के नाम दर्ज कराने की बात वहां मौजूद अधिकारियों से कही। महिला की फरियाद ही ऐसी थी कि लोगों का ध्यान बरबस उसकी तरफ खिंच गया।
लालगंज में समाधान दिवस पर शनिवार को आए एक अजीबोगरीब मामले को देख जिले के आलाधिकारी हक्के-बक्के रह गए। जब एक महिला ने अपने पति के स्थान पर प्रेमी का नाम खतौनी पर दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़ गई। महिला के साथ मौजूद बालिग पुत्र और पुत्री को साथ देखकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी एक बार आश्चर्य में पड़ गए।
ये भी पढ़ें..मतदान से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, 8 अवैध शराब ठिकानों...
जिलाधिकारी ने महिला से पति को साथ लाने का निर्देश दिया। इसके बाद महिला ने कहा कि पति बाहर गए हैं। उनके आने पर खबर दे दी जाएगी। यही नहीं महिला अवैध रुप से दूसरे की जमीन पर काबिज है और उसी को खतौनी में दर्ज करने की मांग कर रही है। उसकी अवैधानिक मांग को खारिज करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संभव नहीं है लेकिन मां-बेटी दोनों अवैध खाता संख्या पर नाम चढ़ाए जाने पर जोर देती रहीं। महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है, जबकि वह दो बच्चों के साथ यहां रहती है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…