लंदन: दुनिया के नम्बर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रास कोर्ट पर रविवार को इटली के मातेओ बेरेटीनी को हराते हुए विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। जोकोविच ने बेरेटीनी को 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। यह उनके करियर का 20वां ग्लैंड स्लैम है और विंबलडन में यह उनका छठा खिताब है। इसके साथ हीं वह सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विस सुपरस्टार रोजर फेडरर और स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल की बराबरी पर आए गए हैं। वहीं, बेरेटेनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच ने छह विंबलडन के अलावा नौ बार आस्ट्रेलिया ओपन, तीन बार अमेरिकी ओपन और दो बार फ्रेंच ओपन जीता है।
यह भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से की मुलाकात, किसानों के मुद्दों पर हुई चर्चावह आधुनिक एटीपी टूर पर सभी बिग टाइटल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं - यानी, सभी चार ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट, सभी नौ एटीपी मास्टर्स इवेंट और एटीपी फाइनल। विशेष रूप से, वह ओपन एरा में दोहरा करियर ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी होने के साथ-साथ करियर गोल्डन मास्टर्स को पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं, जो उन्होंने दो बार किया है।