प्रदेश हरियाणा

Hisar: मनीष ग्रोवर ने की बैठक, 25 को बूथ स्तर पर करेंगे कार्यक्रम का आयोजन

bjp-1_185

हिसार: भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ता जनता को सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मनीष ग्रोवर शुक्रवार को उक्त कार्यक्रम बारे पार्टी पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर पांच जगह पर पौधारोपण करेंगे जिसके तहत नीम, पीपल त्रिवेणी एवं फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह बूथ स्तर पर जल संरक्षण के निमित्त खुले नल पर पांच टूटी लगाने, पांच लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभिनंदन पत्र लिखवाना, मन की बात व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस तरह उन्होंने पूरी निष्ठा व मेहनत से अब तक हुए कार्यक्रमों को सिरे चढ़ाया है, उसी तरह इस कार्यक्रम को भी सफल बनाएं।

ये भी पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज, शीर्ष नेताओं ने सचिन पायलट को जयपुर ने रहने...

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रभारी के निर्देशानुसार जिले में इन कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने जिला प्रभारी को विश्वास दिलाया कि जिले की टीम पूर्व की भांति इन कार्यक्रमों को भी पूरी तरह से सफल बनाएंगे। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला प्रभारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारियांं शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी, मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व जिलेभर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…