खूंटी (Khunti): जिले के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती देरांग गांव के लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ जहां लगातार बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ जंगली हाथी भी उनका जीना मुहाल कर रहे हैं। जंगली हाथी न सिर्फ खेत-खलिहानों में रखे धान व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के घरों पर भी हमला कर रहे हैं और घरों में रखे अनाज को भी नष्ट कर रहे हैं।
बुधवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड देरांग गांव में घुस आया और अनिल डोडराई और दिव्या डोडराई के घर को तोड़ दिया और घर में रखे करीब पांच क्विंटल अनाज को नष्ट कर दिया। हाथियों ने दिव्या कंडुलना के घर में रखे करीब छह क्विंटल धान व अन्य अनाज को नष्ट कर दिया। देरांग गांव के अनिल डोडराय और दिव्या डोडराय के घर को जंगली हाथियों ने ध्वस्त कर दिया। लगातार बारिश के दौरान रात में हाथियों के हमले के कारण दोनों के परिवारों के पास सिर छुपाने के लिए छत भी नहीं है। ऐसे में उन्हें दूसरे लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: हो रही बारिश से फसलों को नुकसान, किसान दें बीमा कंपनी को जानकारी
मामले की जानकारी मिलने पर 15 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य व झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य सुदीप गुड़िया ने गुरुवार की सुबह झामुमो पंचायत समिति अध्यक्ष व उपप्रमुख अल्फा गुड़िया व सचिव शिशिर गुड़िया को गांव भेजा। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, बाद में सुदीप गुड़िया ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को टॉर्च और हाथी भगाने वाले उपकरण उपलब्ध कराने की भी मांग की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश