देश फीचर्ड

Jharkhand: बोकारो के गोमिया में जंगली हाथी ने तीन को कुचला, लोगों में दहशत

Chhattisgarh: Elephants created bloody havoc in Surguja, two died in 24 hours
रांची (Jharkhand): रविवार को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हाथी के झुंड से बिछड़ जाने से करीब आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों के अनुसार रविवार की सुबह हाथी सबसे पहले कोदवाटांड़ गांव पहुंचा। उसने 64 साल के शानू मुर्मू को सूंड़ में लपेटकर घर के बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने माड़ घाटी के पास ललपनिया निवासी मंजरी देवी को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तेनुघाट के टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला कुछ देर बाद हाथी चलियाटांड़ गांव पहुंच गया, जहां उसने सुहानी हेम्ब्रम नाम की महिला पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी। हाथी अभी भी आसपास के गांवों में विचरण कर रहा है। हाथी की निगरानी के लिए वन विभाग की दो टीमें पहुंची हैं। उसे वापस जंगल भेजने का प्रयास किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)