देश फीचर्ड

धर्म परिवर्तन करने का दबाव दे रही पत्नी, युवक ने पुलिस से की शिकायत

FIR_compressed

बेंगलुरू: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बेंगलुरू में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शख्स ने महालक्ष्मी थाने में अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले हिंदू युवक ने 2019 में एक ईसाई लड़की से प्रेम विवाह किया था। लेकिन, उनकी पत्नी और उनके परिवार ने उन पर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने का दबाव डाला। उसने शिकायत में कहा था कि उत्पीड़न असहनीय हो गया है और उसकी पत्नी और उसके माता-पिता अब उसे ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत

उसने पुलिस को बताया कि जब भी वह नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाता था, तो उसकी पत्नी जानबूझकर उसे परेशान करने के लिए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराती थी। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने पड़ोसियों से उसके नाम पर कर्ज लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)