किंग्स्टनः आयरलैंड टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। इस जीत के साथ आयरलैंड को 10 अंक मिले और वो वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। आयरलैंड ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया। आयरलैंड ने इस मैच में एंडी मैकब्राइन और हैरी टेक्टर के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें..कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन से शोक में डूबा मनोरंजन जगत, दी श्रद्धांजलि
पूर्व विश्व चैम्पियन को उसी के घर में हराया
यह पहली बार है जब आयरलैंड ने 2 बार की विश्व चैम्पियन टीम को उसी के घर में हराया है। तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 24 रन से जीता था, जबकि इसके बाद आयरलैंड ने दूसरा मैच 5 विकेट और अब तीसरा मैच दो विकेट से जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। तीसरे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने साई होप (53) के अर्धशतक और जेसन होल्डर (44), अकिल होसैन (23) व ओडियन स्मिथ (नाबाद 20) की पारियों की बदौलत 44.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए।
जीत के हीरो रहे एंडी मैक्ब्राइन
इसके बाद जवाब में आयरलैंड ने एंडी मैकब्राइन (59), हैरी टेक्टर (52) के बेहतरीन अर्धशतकों व कप्तान पॉल स्टर्लिंग (44) के धैर्यभरी भारी की बदौलत 44.5 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की । आयरलैंड की जीत के हीरो एंडी मैक्ब्राइन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार काम किया। ये आयरलैंड की घर से पहले आईसीसी के फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)