Valentine day 2024: फरवरी यानी प्यार के महीने का खास दिन यानी वेलेंटाइन डे,(Valentine day)प्यार के पंक्षियों के लिए ये खास दिन माना जाता है। हालांकि, प्यार करने वालों के लिए तो हर दिन ही खास होता है। पर ये इस दिन प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार का इज़हार करते है और एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते है। प्यार का इजहार करने और साथी को ये एहसास कराने के लिए की आप उनके लिए कितने खास है, इसके लिए वैलेंटाइन डे से अच्छा कोई दिन नही।
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते है। इसका दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को अपनी दिल की बात बताते हैं और अपनी भावनाएं शेयर करते हैं। ऐसे ही इस वीक का हर दिन खास होता है। और कपल्स वीक के हर दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते है। आखिरी में आता है वैलेंटाइन डे इस दिन को कपल्स खास तरह से सेलिब्रेट करके यादगार बनाते है। पर क्या आप जानते है कि, इसे मनाने के पीछे की वजह क्या है।
लाइफस्टाइल