Baba Balaknath : राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? पिछले कुछ समय से राजस्थान के डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम सीएम की रेस में है, इस बीच सांसद व विधायक महंत बालक नाथ का एक ट्वीट सामने आया है, जिससे सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है ।
दरअसल, अलवर के तिजारा से विधायक चुने गए महंत बालक नाथ ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा कि पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने उन्हें पहली बार विधायक बनाकर देश की सेवा करने का मौका दिया। चुनाव नतीजे आने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही चर्चाओं पर ध्यान न दें। मुझे अभी भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
वहीं बालक नाथ के ट्वीट के बाद राजस्थान के सियासी गलियारों में लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है। दरअसल चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी किसी योगी को सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन उनके ट्वीट से साफ हो गया है कि वह अब राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें..CM योगी का सख्त निर्देश, 3 बार से ज्यादा पेनॉल्टी लगी तो ब्लैक लिस्ट करें फर्म
बड़ा सवाल राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?
महंत बालकनाथ (Baba Balaknath) के सीएम रेस से बाहर होने के बाद अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि राजस्थान में अब कौन मुख्यमंत्री बनेगा। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व यदि वसुंधरा राजे को सीएम बनाना तो सीएम फेस ही घोषित कर चुनावी मैदान में उतरा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया है। जिसमें भाजपा के प्रचंत जीत हासिल हुई है। सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान वसुंधरा राजे को कोई सम्मानजनक पद दे सकता है। लेकिन राजे इसके लिए तैयार नहीं हैं। खबर यह भी है कि राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है या केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। लेकिन दोनों ही बातें फिलहाल अटकलों पर आधारित हैं।पार्टी व प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।
— Yogi Balaknath (@MahantBalaknath) December 9, 2023