दिल्ली राजनीति Featured

Swati Maliwal कहां हैं... क्या समझौते के लिए बनाया जा रहा है दबाव? केजरीवाल से BJP ने किए सवाल

swati-maliwal-bjp

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) के साथ ही हुई अभद्रता मामले में अब राजनीति गरमा गई है। सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी (Shazia Ilmi) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 48 घंटे बीत चुके हैं, हर किसी के मन में यही सवाल है कि सुल्तान साहब के शीशमहल में क्या हो रहा है? 

साथ ही शाजिया इल्मी ने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और आतिशी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह सीएम हाउस पर प्रदर्शन भी किया।

Swati Maliwal:  जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को पीसीआर कॉल कर कहा था कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की गई है। इन आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी माना कि स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई थी। शाजिया ने कहा कि इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल गायब हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्या स्वाति मालीवाल पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

केजरीवाल और मालीवाल के रिश्ते में आई खटास ?

शाजिया ने आम आदमी पार्टी के लिए कहा, ''मैं सबको जानती हूं, मैं उनकी गतिशीलता को जानती हूं, वहां की गंदगी अब बाहर आ गई है और इसीलिए मैंने आप छोड़ी। ऐसा ही एक मामला तत्कालीन नरेला विधायक शरद चौहान के साथ हुआ था। एक महिला ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया था'' मंत्री ने उनके खिलाफ शिकायत की। लेकिन केजरीवाल ने उनसे समझौता करने को कहा। उन्होंने पूछा कि क्या सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं? आखिर मुख्यमंत्री के आरोपी निजी सहायक विभव के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

ये भी पढ़ेंः- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, 30 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

भाजपा के इन दिग्गजों ने केजरीवाल पर उठाए सवाल

इससे पहले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वाति मालीवाल पर हुए हमले पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से संज्ञान लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सुनीता केजरीवाल को यह भी बताना चाहिए कि स्वाति मालीवाल की पिटाई क्यों की गई?

वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब द्रौपदी का अपमान हुआ तो महाभारत का युद्ध हुआ और कौरवों के पूरे वंश का विनाश हो गया। यहां दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल का जो अपमान किया गया, ये भारत की भूमि उसे सहन नहीं करेगी।'' साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)