प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Weather Update: यूपी में फिर करवट बदलेगा मौसम, चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ के चलते होगी बारिश

cyclone-mocha
cyclone-mocha लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश से मौसम का पारा लुढ़क गया। वहीं बादलों के जाने के बाद तापमान में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है। सुबह होते ही तेज धूप होने के चलते गर्मी भी बढ़ने लगी है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है कि कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ (Mocha) अपना असर दिखाएगा। शनिवार को दिन भर तेज धूप तो निकलेगी। लेकिन पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान सामान्य बना रहेगा। वहीं रविवार से मौसम में फिर बदलाव होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जनपदों में छिटपुट बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में फिर परिवर्तन हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में आसमान साफ रहेगा। तापमान अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ (Mocha) दिखाएगा असर पिछले साल आए विनाशकारी तूफान अम्फान और यास के बाद अब बंगाल की खाड़ी में ‘मोचा’ (Mocha) सक्रिय हो रहा है। अगले हफ्ते में यह तूफान कानपुर तक अपना असर दिखाएगा और समुद्र तटों से टकराएगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान की दोहरी मार भी स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण जलवायु परिवर्तन का कारण बन सकती है। ये भी पढ़ें..कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का... बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान सक्रिय हो सकता है चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, साल 2023 का यह पहला चक्रवाती तूफान है जो 8 मई तक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे इस चक्रवाती तूफान को ‘मोचा’ (Mocha) नाम दिया गया है। इसके 7 मई से शुरू होने की संभावना है, लेकिन 9 मई तक यह बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही 10 और 11 मई का इसका रुख बदलेगा, इसके और भी तेज होने की संभावना है। इसका असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर भी हो सकता है। चक्रवाती हवाओं का असर यूपी में भी नजर आएगा और यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)