देश फीचर्ड दिल्ली

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी अलर्ट

Jharkhand Weather: Monsoon becomes active again in Jharkhand, showers will fall for five days
rain-weather-update Weather Update: पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज फिर बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार से ही दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी सोमवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हवाओं के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। ये भी पढ़ें..एमपी में AAP का चुनावी शंखनाद, CM केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में आज और कल (18-19 सितंबर) भारी बारिश की आशंका है। एएमडी के मुताबिक 20 सितंबर तक सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज हल्की और मध्यम से व्यापक बारिश की संभावना है। इस दौरान तूफान आने की भी आशंका है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अगला दौर 23 या 24 सितंबर के आसपास देखने को मिल सकता है। फिलहाल राजधानी में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।

इन राज्यों में बदरा जमकर बरसे

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश जारी रही। हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, यूपी, हरियाणा, उत्तरी पंजाब, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)